Jio-Prepaid/Postapid डिलीटेड कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले ? Recover Deleted Call History [2022 updated]

By | May 19, 2022

Jio-Prepaid/Postapid डिलीटेड कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले ? Recover Deleted Call History [2022 updated]


  • Jio Mobile phone की डिलीटेड कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले ?
  • How can you recover deleted phone call history ?

यदि आपका कॉल हिस्ट्री history / डिटेल्स details आप किसी भी नीचे लिखे हुए कारण से डिलीट delete हो गया है :-

    • फोन ख़राब हो गया हो और आप ने नया फ़ोन खरीद कर उसमे सिम लगाया है।
    • गलती से कॉल लॉग डिलीट हो गया हो।
    • वायरस अटैक के कारण फ़ोन फपरमत करना पड़ा हो।
    • या अन्य कोई तकनीति technical समस्या।

यदि आपको कॉल हिस्ट्री history रिकवर recover करनी है तो नीचे लिखे हुए तरीके का इस्तेमाल करे ।


MY Jio App का उपयोग करे 

MY Jio App का उपयोग करके आप पिछले 6 महीने की कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते है। अपने Jio कॉल रिकॉर्ड को फिर से पाने के लिए , नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे


स्टेप 1 – अपने मोबाइल में ‘My Jio App’ डाउनलोड करके इंस्टाल install करे ।

Jio app को ओपन कर ले।


स्टेप 2 – यदि आपके मोबाइल में Jio की SIM लगी है

तो आपका नंबर अपने आप ही ‘Sign In’ हो जाएगा। OTP आएगा, इसको ‘Enter’ करे।


स्टेप 3 – अब नया पेज आपके सामने आएगा,

उसमें ‘Mobile’ के ऑप्शन पर क्लिक करे , मोबाइल नंबर टाइप करे है जिसकी आपको Detail निकालनी है।


स्टेप 4 – अगर मोबाइल में Jio की सिम SIM नहीं है

तो आपको उस नंबर को ‘Add’ करना पड़ेगा , ‘My Jio App’ के होम पेज पर आ जाये और आपको ‘Switch account’ पर क्लिक करना है जिसकी आपको कॉल डिटेल निकालनी है उसे क्लिक कर दे।


स्टेप 5 – उसके बाद ‘Menu’ ऑप्शन पर क्लिक करे, और ‘My Statement’ कप सेलेक्ट करे।


स्टेप 6- इस पेज पर ‘Starting Date’ और ‘Ending Date’ लिखे और ‘View’ पर क्लिक करे।


स्टेप 7 – आपके सामने ‘Download Statement’ और ‘Email ID‘ का ऑप्शन आएगा।


स्टेप 8- डाउनलोड फाइल सेलेक्ट करने पर , बिल की PDF File मोबाइल में डाउनलोड हो जायगी।


स्टेप 9- Email Statement’ पर क्लिक करने पर ‘Email ID‘ पर बिल की पीडीऍफ़ फाइल आ जाएगी।


इस तरह से आप जिओ मोबाइल नंबर की कॉल और मैसेज डिटेल्स पता कर सकते है।


अगर आपको इस पोस्ट में कुछ और जानकारी चाहिए या आपको कुछ समझने में परेशानी हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट करे।

Avatar photo
Author: Kusum

Blogger

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *