
- वेबसाइट https://myhindicafe.in का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विषयों पर लिखना एवं उन्हें प्रकाशित करना हैं । वेबसाइट का उद्देश्य हिंदी में जानकारी प्रदान करना है। जानकारी का स्रोत किताबें , TV चैनल , वेबसाइट , गूगल आदि हो सकते है।
- ब्लॉग में दी गयी जानकारी की वैज्ञानिक प्रामणिकता , सम्पूर्णता ,सटीकता , सत्यता आदि की ज़िम्मेदारी वेबसाइट https://myhindicafe.in नहीं लेती है।
- पाठकों से विनम्र निवेदन हैं कि https://myhindicafe.in वेबसाइट के कमेंट comment बॉक्स में कृपया अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स या मोबाइल नंबर आदि ना लिखे।
- प्रत्येक कमेंट मेसेज का जबाब देना वेबसाइट https://myhindicafe.in के लिए मुमकिन नहीं होता है।
- अगर आप https://myhindicafe.in के ब्लॉग को जानकारी का उपयोग सूचना या आधिकारिक रिफरेंस के रूप में करते हैं, तो इसके परिणाम स्वरुप होने वाले अच्छे या बुरे परिणामों की ज़िम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ आपकी (पाठकों) होगी। https://myhindicafe.in किसी भी तरह के परिणामो की ज़िम्मेदारी नहीं लेता है या भविष्य में लेगा ।
- साइट पर लिखे गये कंटैंट की प्रमाणकता की ज़िम्मेदारी https://myhindicafe.in नहीं लेता हैं
- पाठकों से विनम्र निवेदन हैं कि वे https://myhindicafe.in में प्रकाशित जानकारी को आधिकारिक तौर पर ना इस्तेमाल करे , अपने विवेक का उपयोग करे।
- सभी पाठकों से निवेदन है कि किसी भी योजना से जुड़ी शिकायत या प्रश्न उस योजना से जुड़े विभाग या अधिकारी की वेबसाइट में जा कर करें।
- ब्लॉग में विषयों पर अतिरिक्त जानकारी देने के उद्देश्य से https://myhindicafe.in में अन्य वेबसाइट के लिंक दिये गए हैं। जिन्हे आप क्लिक कर के अतिरिक्त जानकारी ले सकते हैं।
- वेबसाइट की पूरी कोशिश रहती हैं कि आपको सही साइट का लिंक दे। लेकिन दूसरी साइट पर लिखी गई जानकारी की सत्यता की ज़िम्मेदारी https://myhindicafe.in की नहीं होगी ।
- यदि आप लिंक के द्वारा https://myhindicafe.in से किसी अन्य वेबसाइट पर जाते हैं, तो उस वेबसाइट की प्राइवेसी पॉलिसी Privacy Policy और Terms & Conditions के अनुसार उस वेबसाइट का उपयोग करे।
- उस वेबसाइट की जानकारी के उपयोग से पाठको को होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी https://myhindicafe.in की नहीं होगी ।
वेबसाइट https://myhindicafe.in के लिखित नियम एवं शर्ते समय के अनुसार , बिना किसी पूर्व सूचना के , बदले जा सकता हैं ।
