About us


MyHindiCafe.in क्या हैं ?

MyHindiCafe.in एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं जिसमें विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती हैं

वर्तमान समय में दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। इसलिए हमें अपने आपको अपडेट रखने की बहुत जरुरत है। आपकी इस जरुरत को पूरा करने के लिए वेबसाइट आपकी मदद करती है।

https://myhindicafe.in आपको विभिन्न प्रकार की जानकारी और ख़बर आप तक पहुंचाने का काम करती है।

अगर आप दुनिया के साथ अपडेट रहना चाहते है तो आप हमारे साथ जुड़े।


जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे Newsletter को Subscribe करें।


ब्लॉगिंग महिलाओं को बहुत अच्छा अवसर प्रदान करता है। यह घर पर रह कर अपनी पहचान बनाने का मौका प्रदान करता है।

घर पर रह कर अपने रूचि के विषय में ब्लॉग लिख सकती हैं।

इस ब्लॉग चैनल के माध्यम से महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका प्रदान किया जाता है। यह ब्लॉग चैनल वूमेन एम्पावरमेंट का एक अच्छा उदारण है।

Past Event: Business leaders taking action on women empowerment and gender  equality - Global Compact Network SA

Source : https://globalcompactsa.org.za/concept-note-womens-empowerment-principles/

अगर आपका कोई सवाल है तो Comment Box में लिखे । किसी भी प्रकार के सुझाव या अन्य किसी जानकारी के लिए हमें  contact@myhindicafe.in पर मेल करें। 


List of Bloggers


  • दिव्या डोंगरा

इनकी रूचि वेब होस्टिंग, वेब डिजाइनिंग और डेवलपमेंट, वर्डप्रेस, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), वेबसाइट ऑप्टिमोज़ेशन, गूगल वेबमास्टर, गूगल एनालिटिक्स में है। B. Tech की डिग्री Information Technology विषय से हासिल की हैं। और IT कंपनी में कार्यरत है। इनके द्वारा लिखे हुए पोस्ट वेबसाइट   https://myhindicafe.in   पर अपडेट होते हैं।


  • अदिति यादव

Information Technology विषय से B. Tech की डिग्री हासिल किया हैं। Data Science and Programming में IIT Madras से Diploma हासिल किया है। पढ़ाई में रुचि के साथ साथ इन्हे इवेंट मॅनॅग्मेंट , डांसिंग , डिबेट , कुकिंग का शौक बचपन से हैं । इनके द्वारा लिखे हुए पोस्ट वेबसाइट   https://myhindicafe.in   पर अपडेट होते हैं।


  • कुसुम यादव

ये सोशियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट है। इनको डांस, कुकिंग, घुमने एवम लिखने का शौक है. लिखने की कला को इन्होने अपना प्रोफेशन बनाया और घर बैठे काम करना शुरू किया. ये ज्यादातर कुकिंग, मोटिवेशनल कहानी, करंट अफेयर्स, इतिहास, फेमस लोगों के बारे में लिखती है। इनके द्वारा लिखे हुए पोस्ट वेबसाइट   https://myhindicafe.in  पर अपडेट होते हैं।