अमेज़न के मालिक -जेफ  बेज़ोस  के प्रसिद्ध Quote | Famous Quotes of  Amazon owner-Jeff Bezos in Hindi

By | July 30, 2022
Jeff Bezos: 10 things you don't know about the world's richest billionaire – from the future Amazon CEO's summer job as a McDonald's fry cook to his space flight company Blue Origins |

Jeff Bezos ने 5 जुलाई 1994 मे Amazon.in के नाम से इस वेबसाईट की शुरुवात की थी जिसने जेफ़ को दुनिया का सबसे अमीर आदमी बना दिया.


यदि आप ये निश्चय करें कि आप सिर्फ वही चीजें करेंगे जिनके बारे में आपको पता है कि वे काम करेंगी तो आप बहुत सारे अवसर गंवा देंगे.


पिछले सालों में हमने Internet Business में अपने प्रतियोगी साथियों से बेहतर किया है, किसी भी बिजनेस में कस्टमर एक्सपीरियंस पर बहुत ज्यादा फोकस रखना महत्वपूर्ण है , ऑनलाइन बिजनेस में वर्ड ऑफ़ माउथ  निश्चित रूप से बहुत अधिक पावरफुल होता है.


मानव मस्तिष्क एक मशीन की तरह है जो अविश्वसनीय तरके से अलग अलग पड़ी हुयी छोटो छोटी जानकारियों को जोड़ कर काम आने योग्य ज्ञान को निकाल सकती है।


आपको भविष्य में झांकना होगा और पता लगाना होगा कि करना क्या है… क्योंकि शिकायत करना कोई रणनीति नहीं है.


किसी बिजनेस को बढाने के दो तरीके हैं. आप जिस चीज में अच्छे हैं उसे समझें और वहां से आगे बढ़ें. या ये पता लगाएं कि आपके कस्टमर्स क्या चाहते हैं और  और उसके हिसाब से backward काम करें, यदि  इसके लिए नयी Skills सीखने की आवश्यकता हो तो सीखे .


 अमेज़न के मालिक -जेफ  बेज़ोस  के प्रसिद्ध Quote |  Famous Quotes of  Amazon owner-Jeff Bezos in Hindi



यदि आपके साथ नए ग्राहक नहीं जुड़ रहे हैं तो आपका व्यवसाय अप्रासंगिक हो जायेग। इसके लिए आपको लगातार पता करना पड़ेगा कि आपके नए ग्राहक कौन हो सकते हैं और आप युवा ग्राहक को जोड़ने के लिए क्या कर सकते है


 दो तरह की कंपनियां होती हैं, वे जो ज्यादा चार्ज करने के लिए काम करती हैं, और वे जो कम चार्ज करने के लिए काम करती हैं. हम दूसरी वाली होंगे.


जो हमें करने की ज़रुरत है वो है हमेशा भविष्य में देखना.


 अमेज़न के मालिक -जेफ  बेज़ोस  के प्रसिद्ध Quote |  Famous Quotes of  Amazon owner-Jeff Bezos in Hindi


मैं जानता था कि अगर मैं फेल हो जाता हूँ तो मुझे अफ़सोस नहीं होगा, लेकिन मैं जानता था कि एक चीज जिसका मुझे अफ़सोस हो सकता है ,वो है प्रयास ना करना.


महान उद्योग कभी भी किसी एक कम्पनी से नहीं बनते. वहां बहुत सारे विजेताओं के लिए जगह होती है.


किसी कंपनी के लिए एक ब्रांड एक व्यक्ति के लिए उसकी साख की तरह है. आप कठिन चीजों को करने का प्रयास करके साख पाते हैं.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *